Best Motivational Books In Hindi | ये किताबें ज़िन्दगी बदल देंगी |

नमस्कार दोस्तों!

(Best Motivational Books In Hindi)

आज में आपको 21 ऐसी प्रेरणादायक किताबें ( Motivational books ) बताऊंगा, जिसको पढने के बाद आप जिंदगी को एक अलग नजरिये से देखोगे |

इन प्रेरणादायक किताबें ( Motivational books ) से आपको निचे दिए गये सवालों के उतर मिल जायेंगे |

  • आदत कैसे बनाएं 
  • कैसे सोशल मीडिया पर एक प्रभावित व्यक्ति बने 
  • लम्बी आयु कैसे पाए 
  • चिंता से कैसे लडें
  • एकाग्रता के साथ काम कैसे करें
  • रिजेक्शन का सामना कैसे करें
  • प्रभावशाली लोगो की क्या आदतें होती है 
  • अमीर कैसे बने 
  • काम जल्दी कैसे खत्म करें 
  • सकारात्मक कैसे सोचें
  • दुःख का सामना कैसे करें 
  • लोगो को कैसे समझे 
  • डर पर जीत कैसे पाएं 

दोस्तों किताबें किसी की पूरी ज़िन्दगी एक निचोड़ होती है, जो हमें बहुत कम समय में बहुत ज्यादा ज्ञान दे देती है |

हमारे पास इतनी लम्बी ज़िन्दगी नहीं है की हम हमेशा अपनी ही गलतियों से सीखें, इसलिए हमे किताबें पढ़ कर दुसरो की गलतिओं से सीखना और सही समय पर सही काम करना चाहिए |

तो चलिए देखते है, 21 प्रेरणादायक किताबें ( Motivational Books ) जो आप 2020 में पढ़ सकते हैं |

Best Motivational Books In Hindi

Table of Contents


1. ट्वेल्थ फेल/ बारहवीं फेल (by अनुराग पाठक)

प्रेरणादायक किताब

 

मनोज जो बारहवीं कक्षा में फेल हो जाता हैं, लेकिन फिर आईपीएस बनने का सपना देखता है |

कैसे उसने अपनी यात्रा को पूरा किया, किस किस तकलीफों का उसे सामना करना पड़ा, सब बहुत ही सुन्दर तरीके से हमें इस किताब में बताया गया है |

हर एक युवा को इस किताब को जरुर पढना चाहिए, खासतौर पर उनको जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं |

मैंने इस किताब की summary भी लिखी हुई है, आप चाहें तो पढ़ सकते हैं | (Best Motivational Books In Hindi)

पढने के लिए यंहा क्लिक करें 

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें


2. रिच डैड पुअर डैड ( Rich dad Poor dad ) by Robert Kiyosaki

motivational books

 

अगर आप अपनी ज़िन्दगी गरीबी में नहीं बिताना चाहते हो और जानना चाहते हो की अमीर कैसे बना जाता है और अमीर लोग पैसो के बारे क्या सोचते है, जो गरीब लोग नहीं सोचते है|

इस किताब में रोबर्ट के दो पिताजी के बारे में बात की गयी है, एक गरीब सोच के होते है और दुसरे अमीर सोच के |

यह किताब दुनिया भर में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इस किताब ने बहुत लोगो को पैसो के बारे ज्ञान दिया, जो हमें स्कूल में बिलकुल भी नहीं सिखाया जाता है |

आप इस प्रेरणादायक किताब को जरुर पढ़ें | (Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


3. सोचिये और अमीर बनिये ( Think and Grow Rich ) By Napoleon hill

motivation books inspirational books

गरीबी सिर्फ हमारी मानसिकता में होती है, बजाय इसके की हम कितने गरीब है उस पर ध्यान दें, हमे इस बात पर ध्यान देना चाहिए की अमीर कैसे बने जाये |

इस किताब में आपकी सोच को बदलने की कोशिश की गयी है | कोई काम हम पहले सोचते ही है फिर उसके बाद उस कम को करते है |

सोच को बदल कर हम अपनी ज़िन्दगी भी बदल सकते है | आप इस किताब को जरुर पढ़ें | (Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


4. अलकेमिस्ट ( The Alchemist ) by Paulo Coelho

inspirational books प्रेरणादायक किताब

 

पूरी दुनिया को पाने निकला एक चरवाहे की कहानी इस किताब में बताई है | हम भी जीवन में सब कुछ पाना चाहता है |

लेकिन इस चक्कर में हम सबसे कीमती दौलत भूल जाते है, जो की है हम “खुद” | एक बहुत प्रेरणादायक अंदाज में ये लिखी किताब आपको motivation से भर देगी |

(Best Motivational Books In Hindi)

प्रेणादायक किताब ! Motivational book

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


5. सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेच दी  ( The Monk who Sold His Ferrari ) by रोबिन शर्मा 

जीवन को प्रेरणा देने वाली किताब (Best Motivational Books In Hindi)

क्यों एक बहुत ज्यादा अमीर वकील भारत के गाँव गाँव में मन की शांति के लिए भटकने लगा और अपनी कार, जहाज, और घर बेच दिया?

7 गुण की कहानी के जरिये इस किताब में आपको जीवन के सात गुण के बारे में बताया गया जिसे पढ़ कर आप मन की शांति पा सकते है |

इस किताब की पूरी summary मैंने लिखी हुई है आप चाहें तो पढ़ सकते है | (Best Motivational Books In Hindi)

पढने के लिए यंहा क्लिक करें

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


6. Good vibes Good life by vex king 

 

positive vibes

ये किताब हमें आकर्षण के नियम ( law of attraction ) से आगे बढ़कर कंपन के नियम (Law of vibration) के बारे में बात करती है |

आपके जीवन के हर एक परिस्थिति में सकारात्मकता कैसे लायी जाये, आप इस किताब से सीख सकते है |

इस किताब की भी मैंने summary बनाई हुई है आप चाहें तो पढ़ सकते है |

(Best Motivational Books In Hindi)

पढने के लिए यंहा क्लिक करें |

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


7. Deep Work (डीप work ) by Cal newport

काम कैसे करें

क्या आपको पता है जब Instagram को बेचा गया था, तब उसमे केवल 15 लोग काम कर रहे थे | पुरे business को  केवल 15 लोग संभाल रहे थे |

सफल लोग आखिर कैसे काम करते है ? वो कितने काम एक साथ कर लेते है ? क्या वो एक समय में सिर्फ एक काम करते है ?

(Best Motivational Books In Hindi)

इन सब सवालों के उतर आपको ये किताब देगी |

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


8. Atomic Habits (एटॉमिक हैबिट्स ) By James clear 

आदत कैसे बनाये

हमें पता तो है की कौन कौन सी आदतें हमारे जीवन के लिए सही है, लेकिन उन आदतों को कैसे बनाये हमे ये नहीं पता होता है |

इस किताब से आप सीखेंगे की कोई भी नई आदत कैसे बनाये और गलत आदत कैसे छोडें |

इस किताब की summary मैंने लिखी हुई है आप चाहें तो पढ़ सकते है |

(Best Motivational Books In Hindi)

पढने के लिए यंहा क्लिक करें |

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


9. The Rudest Book Ever by shwetabh gangwar

प्रेरणादायक किताब

श्वेताभ काफी समय से यू ट्यूब पर लोगो की समस्या को सुलझा रहे है | इस किताब मैं उन्होंने आजकल के युवायों के साथ चल रही समस्या के बारे में बात की है |

चाहें फिर वो रिजेक्शन हो या गर्लफ्रेंड/बोय्फ्रेंड का मामला, आपको ये किताब जरुर पढनी चाहिए | ये किताब प्रेरणादायक भी है साथ ही प्रैक्टिकल भी है | (Best Motivational Books In Hindi)

इस किताब की summary पढने के लिए यंहा क्लिक करें |

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


10. जीत आपकी ( You Can Win ) by shiv Khera 

(Best Motivational Books In Hindi)you can win

अगर आप किसी प्रेरणादायक किताब ( Motivational Book ) से शुरुआत करना चाहते हो तो आप इस किताब से कर सकते हो |

बहुत ही सरल शब्दों में और बहुत ही ज्यादा प्रेरणा देने वाली किताब है, ये किताब पुरे भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है |

इसमें आपको अलग अलग महान और सफल लोगो की कहानी भी मिलेगी जो आपको बहुत कुछ सिखाएगी |

(Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


11. इकिगाई (ikigai ) by  Hector Garcia, Albert Liebermann

happy life secret

दुनिया में सबसे ज्यादा लम्बी उम्र के लोग जापान के होते है | वो अपना जीवन कैसे व्यतीत करते है? कैसे रहते है? क्या खाते है?

जापान के लोग इकिगाई (ikigai ) के हिसाब से पाना जीवन जीते है, जो की रहस्यमई शब्द है |एक लम्बी उम्र पाने के लिए आप ये किताब जरुर पढ़ें | (Best Motivational Books In Hindi)

इकिगाई किताब की summary पढ़ें

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


12. अति प्रभावकारी लोगो की 7 आदतें ( 7 habits of highly effective people ) By stephen R. covey

motivational books(Best Motivational Books In Hindi)

इस किताब में आपको दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावकारी और सफल लोगो की वो 7 आदतें बताई गयी है, जिसे अपना कर आप भी प्रभावकारी और सफल बन सकते हो |

जैसे की प्रोएक्टिव बनो, अंत को पहले सोच लो, ऐसी ही 7 आदतें बताई गई है |

ये प्रेरणादायक और प्रैक्टिकल किताब आपको जरुर और जरुर ही पढनी चाहिए |

(Best Motivational Books In Hindi)

इस किताब की 3 आदत पढने के लिए यंहा क्लिक करें

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


13. चिंता छोडो सुख से जियो ( how to stop

worrying and start living ) by Dale Carnegie

प्रेरणादायक किताब (Best Motivational Books In Hindi)

चिंता हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है, चिंता ना जाने हमे कितनी बीमारी से घेर लेती है |

चिंता से कैसे लडें?, अपनी सारी चिंता को कैसे एक प्रैक्टिकल तरीके से सुलझाये ? ये साब बातें ये किताब हमे सिखाती है |

अगर आप चाहें तो इस किताब की summary भी पढ़ सकते है |

ये प्रेरणादायक किताब ( Motivational Book ) आप जरुर पढ़ें |

(Best Motivational Books In Hindi)

पढने के लिए यंहा क्लिक करें |

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


14. बड़ी सोच का बड़ा जादू ( the magic of

big thinking ) by David J. Schwartz

(Best Motivational Books In Hindi)change your thoughts change your life

हम अपनी ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं सोचते इसलिए फिर कुछ बड़ा कर भी नहीं पाते है |

हमारी बहानेबाजी की आदत ही हमे कुछ बड़ा नहीं करने देती है, हमे एक सफल इन्सान नहीं बनने देती है |

अगर हमे कोई काम नहीं करना है तो हम कोई अच्छा सा बहाना बना कर उस काम को नहीं करते है |

ये किताब आपको इस आदत से छुड़ाएगी और बड़ा सोचने वाला इंसान बनने में मदद करेगी |

(Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


15. Unfu*k yourself By gary john bishop

प्रेरणादायक किताब ( motivational book )

ये किताब बहुत ही ज्यादा प्रेणादायक (Motivational) और प्रैक्टिकल है | आप जो रोज़ नकारात्मक बात सोच सोच कर अपने दिमाग को सडा रहे है |

उसको खत्म करने का काम करती है, ये किताब में आपको पढने के लिए request करूँगा |
क्योंकि ये किताब सिर्फ बातें ही नहीं बल्कि असल जीवन में होने वाली प्रैक्टिकल बात करती है |

आप चाहें तो इस किताब की summary भी पढ़ सकते है |

(Best Motivational Books In Hindi)

पढने के लिए यंहा क्लिक करें |

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


16. लोक व्यवहार ( how to win friends and influence people ) by Dale Carnegie

(Best Motivational Books In Hindi)how to win freinds

नये नये दोस्त बनाना हम सबको पसंद है, लेकिन बनाये कैसे ?

ऐसी कौन कौन सी बातें है जो हमें दोस्त बनाने में और खुद एक अच्छा दोस्त बनना सिखाएंगी ? इस किताब में आपको इन सारे सवालो के जवाब मिल जायेंगे |

क्योंकि आपको लोगो से बात करनी ही पड़ेगी इसलिए इस किताब को पढना बहुत ज्यादा जरुरी है | लोग आपको कब पसंद करते है और कब नहीं करते है ये किताब हमे बखूबी बताती है |

(Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


17. क्रशिंग इट ( crushing it ) by Gary vaynerchuk

प्रेरणादायक किताब ( motivational book )

अगर आप एक सोशल मीडिया influencer बनना चाहते हो और ये जानना चाहते हो की आपका instagram, फेसबुक , या यू ट्यूब कैसे बढ़ाये तो आप इस किताब को जरुर पढ़ें |

gary vee जिन्हें आज के समय का सोशल मीडिया गुरु कहा जा सकता है, उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से इस किताब में खुद को एक ब्रांड में तब्दील करने के तरीके बताये है |

यह किताब पुरे तरीके से प्रेरणा और उत्साह से भरी हुई है |

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


18. बैबिलॉन का सबसे अमीर आदमी ( The richest man in Babylon ) by george s. clason

प्रेरणादायक किताब ( motivational book )(Best Motivational Books In Hindi)

 

अमीर होने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है | कड़ी मेहनत, कभी ना हारने का जूनून और लगातार प्रयास से ही अमीर बना जा सकता है |

इस किताब में हमे अमीर होने का उपाय बताया गया है, सबसे पहले खुद को देना सीखो | सैलरी आते ही पता नही कहाँ कहाँ खर्च कर देते है लेकिन खुद को कुछ भी नहीं देते है |

अगर आपको अमीर होना है तो आपको ये किताब जरुर पढनी चाहिये |

(Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


19. सबसे मुश्किल काम सबसे पहले ( eat

that frog ) by brian tracy

(Best Motivational Books In Hindi)काम कैसे खत्म करें

हमें पता होता है की हमे रोज़ के क्या क्या काम खत्म करने है, लेकिन काम को टालने की आदत जाती ही नहीं है |

काम कैसे खत्म करें ? और काम को टालने की आदत को कैसे खत्म करें ?

इन सभी सवालो के जवाब देती है ये किताब | इस किताब को पढ़ कर आप ये जान पाएंगे की आखिर काम को किस आर्डर में करना चाहिए ताकि काम हमारे लिए बोझ ना बन जाये |

(Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


20. आपके अवचेतन मन की शक्ति ( the power of your subconscious mind ) by dr. joseph murphy

(Best Motivational Books In Hindi)प्रेरणादायक किताब ( motivational book )

जब हम मोटर बाइक चलाना सीखते है तो शुरुआत में तो क्लच, गियर, बैलेंस, और रेस पर ध्यान देते है |

लेकिन जब हम चलाना सिख जाते है तो उसके बाद हम ऊपर लिखी चीजो पर ध्यान भी नहीं देते है और बाइक चलाते जाते है |

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चीजों को बार बार करने से वो अवचेतन मन में जमा हो जाती है और जरुरत पड़ने पर काम आती है |

इसी अवचेतन मन की शक्ति से लेखक ने आपको आपके अन्दर के शक्तिशाली इंसान को जगाने की कोशिश की है ये बहुत प्रेरणादायक (Motivational) और प्रैक्टिकल किताब है आप इसे जरुर पढ़ें |

(Best Motivational Books In Hindi)

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |

हिंदी version में खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


21. The Passion test by Janet Bray Attwood, Chris Attwood

(Best Motivational Books In Hindi)

बिना passion (पैशन)/ जूनून या टैलेंट के जीवन जीना एक मरा हुआ जीवन जीना होगा क्योंकि जब तक आपको ये ही नहीं पता हो की आपको किस रास्ते पर जाना है तो आप कैसे अपने मार्ग का निर्णय ले पाएंगे |

ये किताब आपको आपका passion ढूंडने में मदद करेगी |

(Best Motivational Books In Hindi)

इस प्रेणादायक किताब की summary पढने के लिए यंहा क्लिक करें 

किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें |


आशा करता हूँ आपको ये 21 प्रेरणादायक किताबें ( Best Motivational Books In Hindi) जरुर पसंद आएँगी |

अगर आप सफल, अमीर, और एक अच्छा लीडर बनना चाहते हो तो ये सारी  किताबें जरुर पढ़ें |

धन्यवाद !

 

1 thought on “Best Motivational Books In Hindi | ये किताबें ज़िन्दगी बदल देंगी |”

  1. ये सब बहुत ही अच्छी किताबे है। इन किताबों के बारे में आपने बढ़िया करके बताया है। में एक बार इन किताबो जरूर पडूंगा

    Reply

Leave a Comment