Best Books for ssc cgl 2022
हेल्लो दोस्तों ! आज में आपको SSC cgl के लिए सबसे best books बताऊंगा, ये किताबें आपको आपकी परीक्षा पास करने में बहुत ज्यादा मदद करेंगी |
“BEST BOOKS FOR SSC CGL 2022” ये आर्टिकल को पढने के बाद आपको ssc की books ढूंडने के लिए दूसरा कोई भी आर्टिकल पढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आज मैं आपको सारी books detail में बताऊंगा |
सबसे पहले शुरू करते है Math के सेक्शन से,
MATHEMATICS के लिए किताबें
Table of Contents
- MATH’S MIRROR BY AMIT VERMA
किताब को खरीदने के लिए ⇒ यंहा क्लिक करें
ये किताब आपको math के कांसेप्ट सिखने में बहुत मदद करेगी, इस किताब में आज के समय को ध्यान में रखते हुए प्रश्न को जल्दी से solve करने की तकनीक बताई हुई है |
एग्जाम में सवाल कई तरह से पूछे जाते है, कई बहुत lengthy होते है तो कई conceptual होते है, ये किताब आपके कांसेप्ट बहुत मजबूत कर देगी |
2. PLAY WITH ADVANCE MATH BY ABHINAY SHARMA
किताब को खरीदने के लिए ⇒ यंहा क्लिक करें
ये किताब आपको ADVANCE math के कांसेप्ट को सिखने में बहुत मदद करेगी, Abhinay sharma सर इसलिए जाने जाते है क्योंकि वो बहुत जल्दी और सटीक तरीके से सवाल को solve करना सिखाते है |
अगर आपने इस किताब को दो या तीन बारी भी खत्म कर लिया तो आपकी math काफी अच्छी हो जाएगी |
अब जब आप ये दोनों किताब खत्म कर देते है तो बारी आती है, practice करने की, की कहाँ से आप practice करें |
उसके लिए आप उन सवालों को solve कर सकते है जो पिछले सालों की परीक्षाओं में पूछे गये है |
3. RAKESH YADAV 7300+ SSC MATHEMATICS 1999-2022
किताब को खरीदने के लिए ⇒ यहाँ क्लिक करें
आप पिछले सालों के सवाल solve करने लिए, राकेश यादव सर की इस किताब का इस्तेमाल कर सकते है, में ये किताब इसलिए बता रहा हूँ, क्योंकि ये दोनों भाषाओँ में है |
आपको अलग अलग लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी एक ही किताब आपके लिए enough होगी |
अब हम बात करते है एक और जरुरी सेक्शन की जो है ENGLISH, इस सेक्शन में से बहुत सवाल पूछे जाते है | तो चलिए English के लिए देखते है कुछ best books |
ENGLISH के लिए किताबें
- ENGLISH FOR GENERAL COMPETITIONS BY NEETU SINGH
किताब को खरीदने के लिए ⇒ CLICK HERE
अगर आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, तो आपने इस किताब का नाम तो जरुर सुना होगा | ये English grammar के लिए one of the best book है मार्किट में |
इस किताब में grammar के कांसेप्ट समझाने के लिए, हिंदी का भी प्रयोग किया गया है ताकि student को अच्छे से समझ आ जाये |
और किताब के लास्ट में word meaning,idioms and phrases और root वर्ड्स भी दिए गये है |
English के लिए आपको ये book तो जरुर ही खरीदनी चाहिए |
2. WORD POWER BY MANISHA BANSAL
किताब को खरीदने के लिए ⇒ CLICK HERE
SSC CGL में बहुत सारी word meaning, root वर्ड्स के base पर पूछी जाती है, और root word के लिए word power एक बेहतरीन किताब है |
कई लोग आपको word power made easy किताब बतायेंगे, लेकिन उस पूरी किताब को पढ़ कर फिर root word को समझना समय की बर्बादी होगी |
इस किताब में पहले से ही सारे root word से बने word दिए हुए है, जो आपको बहुत अच्छे तरीके से समझ आजायेंगे |
GENERAL KNOWLEDGE के लिए किताबें
- LUCENT जनरल नॉलेज
किताब को खरीदने के लिए ⇒ यहाँ क्लिक करें
इस किताब को आप पूरी जनरल नॉलेज का सार कह सकते है, चाहें आप इतिहास की बात करो या विज्ञानं की सब इसमें आपको मिल जायेगा |
लेकिन अगर आपको एक कहानी की तरह जनरल नॉलेज को पढना है तो आपको NCERT से शुरुआत करनी चाहिए |
2. घटना चक्र और किरन पब्लिकेशन
घटना चक्र खरीदें ⇒ क्लिक करें
किरन पब्लिकेशन खरीदें ⇒ क्लिक करें
इन दोनों किताब से आप पिछले जितने भी सवाल पूछे जा चुके है उन सब को आप पढ़ सकते है, इसमें से आप कोई भी एक किताब ले सकते हो |
DO YOU WANT TO KNOW HOW TO FIND YOUR PASSION ? CLICK HERE
अगर आप हिंदी MEDIUM के विद्यार्थी हो तो आपको घटना चक्र लेनी चाहिए, क्योंकि उसमे सवालो के उत्तर, प्रश्न के ठीक निचे ही दिए हुए है जिससे उत्तर देखने लिए बार बात पीछे नहीं जाना पड़ता है |
REASONING के लिए किताबें
- RS AGGARWAL
किताब को खरीदने के लिए ⇒ CLICK HERE
यदि आपकी REASONING पहले से सही है, तो सीधा निचे वाली किताब से सवाल solve कर सकते हो | लेकिन अगर आप अपने बेसिक कांसेप्ट clear करने चाहते हो तो आप ये किताब खरीद सकते हो |
रीजनिंग के लिए मार्किट में ये best book है |
best books for ssc cgl 2022
2. KIRAN AND RAKESH YADAV REASONING LAST YEAR QUESTIONS BOOK
RAKESH YADAV खरीदें ⇒ क्लिक करें
KIRAN PUBLICATIONS खरीदें ⇒ क्लिक करें
इन दोनों किताबों में से आप पिछले सालों के सवाल कर सकते है | आप चाहें तो DIRECT ये books पढ़ सकते है या पहले RS AGGARWAL फिर ये किताब से सवाल कर सकते है |
आशा करता हूँ आपको BEST BOOKS FOR SSC CGL 2022 ये article जरुर पसंद आया होगा, अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
धन्यवाद !