12th के बाद बेस्ट कोर्स और करियर || ये कोर्स करके कमाओगे लाखों ||

12th के बाद बेस्ट कोर्स और करियर || ये कोर्स करके कमाओगे लाखों ||

प्यारे दोस्तों !

हो सकता है आपने अभी अभी अपनी 12th पूरी की हो या करने वाले हो और इसी कारण से आप ये जानना चाहते हो की 12th पास करने के बाद मार्किट में  Best Course and Career options कौनसे available हैं |

12th पास करने के बाद ज्यादातर बच्चे या तो आर्ट्स लेते है या साइंस या फिर कॉमर्स, और फिर 3 साल की ग्रेजुएशन करते है | 3 साल की ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद फिर 2 साल की master डिग्री पूरी करते है |

और फिर इतना सब कुछ करने के बाद  या हम कहें 17 साल की पढाई पूरी करने के बावजूद वो अपने resume पर “Fresher” लिखते है, आपको क्या लगता है ऐसा क्यूँ है ?

क्योंकि उन्होंने वो पढाई करी थी जिसको इंडस्ट्री की जरुरत नहीं है, जो पढाई 1990 में होती थी आज भी वही होती है | आज भी वही इंटेल की पुराने वाले प्रोसेसर के बारे में पढाया जाता है |

ज्यादातर सिलेबस बस थ्योरी पर base होता है | बस याद करो और exams में पास हो जाओ लेकिन प्रैक्टिकल के नाम पर हमें कुछ भी नहीं आता है |

लेकिन दोस्तों आज में आपको मार्किट के कुछ ऐसे करियर option के बारे में बताऊंगा जिसको कर के आप महीने के लाखों तक कमा सकते हो | इन courses की मार्किट में भारी demand और जरुरत भी है |

ये courses कर के आप वो skills सीख सकते हो जो इंडस्ट्री को चाहिए, ये courses थ्योरी ओरिएंटेड नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ओरिएंटेड होंगे |

तो चलिए पढ़ते है…12th के बाद बेस्ट कोर्स और करियर


सिनेमा

21वीं सदी के दौर में सिनेमा कितनी तेजी से तरक्की कर रहे हैं ये आप सब जानते है | रोज़ कोई ना कोई फिल्म, वेब सीरीज, सीरियल या शोर्ट फिल्म बनती ही रहती है |

जिससे रोज़ नई नहीं जॉब create हो रही है, बस आपको ये जानने की जरुरत है की सिनेमा में क्या क्या प्रोफाइल होती हैं जिसमे आप जा सकते हो |

यदि आपकी रूचि सिनेमा में है, तो इसमें आप एक बेहतरीन career बना सकते हो | और निचे दी गयी प्रोफाइल में से चुन कर कोर्स कर सकते हो |

  • एक्टर (Actor)
  • Director
  • Cinematographer
  • Post-production Head
  • Scrip Writer
  • Casting director
  • Film/video editor….etc

 

Mass Communication (मास कम्युनिकेशन) 

जब हम एक ही समय पर बहुत ज्यादा लोगो से कम्यूनिकेट करते हैं, तो उसे  मास ( बहुत ज्यादा ) कम्युनिकेशन कहते है | आप 5 तरीके से मास कम्युनिकेशन कर सकते हो |

टेलीविज़न, रेडियो, न्यूज़ पेपर, फिल्म, digital media

ये 5 इंडस्ट्री है जिसमे अलग अलग तरीके के career option available है, इसमें से किसी भी इंडस्ट्री में आप बहुत सुनेहरा करियर बना सकते हो |

बहुत से अच्छे अच्छे इंस्टिट्यूट है जो इसके courses कराते है, वंहा से आप इनको कर सकते हैं | इसमें ढेरो प्रोफाइल होती है जिसमे आप जा सकते हो और courses कर सकते हो, कुछ प्रोफाइल हमने निचे दी हुई है |

  • Journalist
  • कैमरा मेन
  • एडिटर
  • ट्रांसलेटर
  • रेडियो जॉकी
  • Photo journalist
  • एंकर (anchor)
  • ..etc

 

डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) 

जब भी कोई नई कम्पनी ऑनलाइन आती है तो उसको जरुरत पड़ती है एडवरटाइजिंग की, जहाँ नाम आता है digital marketing का |

किसी भी कम्पनी, प्रोडक्ट या वेबसाइट की एडवरटाइजिंग digitally होती है तो use digital marketing कहते है |

आज के समय में digital marketing का कोर्स one of the most demanding कोर्स है क्योंकि उसकी जरुरत मार्किट में बहुत ज्यादा है |

इस इंडस्ट्री में बहुत तरीके के career option available हैं |

  • SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) expert
  • SMO (सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन) expert 
  • कंटेंट राइटर
  • blogger (ब्लॉगर)
  • google एडवर्ड expert
  • facebook and instagram ads
  • कॉपीराइटर….etc

 

एनीमेशन एंड गेम डिजाईन (Animation and Game design)

आज लगभग हर चीज में एनीमेशन है, जो आप सोच सकते हो वो आप एनीमेशन के जरिये लोगो को दिखा सकते हो |

आज कल तो एनीमेशन में पूरी की पूरी फिल्म बन जाती है, एनीमेशन के जरिये एजुकेशन दी जा रही है | एनीमेशन बहुत ही फेली हुई इंडस्ट्री है और current में बहुत ही demand में है |

अगर आप थोड़े बहुत भी क्रिएटिव, नया सोचने वाले और रोज़ कुछ नया सिखने में विश्वास रखते है तो एनीमेशन इंडस्ट्री आपके लिए ही बनी है |

अगर हम गेम्स की बात करें तो भारत में गेमिंग इंडस्ट्री पिछले कुछ सालो में बहुत तेज़ी से ग्रो कर रही है | गेमिंग में करियर बनाने का ये सबसे अच्छा समय है |

एनीमेशन और गेमिंग इंडस्ट्री में बहुत ही शानदार  करियर options available है, जिनमे से निचे कुछ बताये गये हैं |

  • वेब डिज़ाइनर
  • गेम डिज़ाइनर
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
  • स्टोरी बोर्ड writer
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • vfx आर्टिस्ट
  • कार्टूनिस्ट….etc

 

public relation & Events

इस इंडस्ट्री में आप सीधा पब्लिक के बात करते हो, आपको कैसे एक इवेंट organize करना है ये सब सिखाया जाता है |

आप अलग अलग तरह के लोगो से इंटरैक्ट करते हो उनको समझते हो, आपकी speaking अच्छी होती जाती है |

इसमें कोई प्रकार की प्रोफाइल होती है जिसमे आप कोर्स या अपना करियर बना सकते हो |

पब्लिक रिलेशन में करियर एक बहुत ही प्रैक्टिकल करियर है, जो की आज की सबसे ज्यादा demand है |

इसमें कुछ करियर option आप देख सकते हो |

  • कॉर्पोरेट प्लानर
  • वेडिंग प्लानर
  • फैशन इवेंट
  • Exhibition Events…etc

 

फैशन एंड डिजाईन

आज के तेजी से बढ़ते दौर में आप देख ही सकते हो की फैशन कितनी तेजी से ग्रो कर रहा है | हर दिन मार्किट में एक नया फैशन आ जाता है, आपको क्या लगता है इस फैशन को कौन लाता है ?

जी हाँ.. एक फैशन डिज़ाइनर

इसमें भी आप अलग अलग तरह की प्रोफाइल में जा सकते हो, अपना करियर बना सकते हो | अगर आपको फैशन में रूचि है तो आप निचे दी गये प्रोफाइल के कोर्स कर सकते हो |

  • फैशन डिज़ाइनर
  • इंटीरियर डिज़ाइनर
  • Merchandiser
  • jewellery merchandiser….etc

 

हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म

ये एक ऐसा करियर option है जिसमे आप दुनिया की हर एक जगह में घूम भी सकते हो और साथ ही अपना काम भी कर सकते हो |

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हो जिसे ट्रेवल करना बहुत पसंद है तो फिर उसे एक बारी इस करियर में जाने का विचार जरुर करना चाहिए | आप देश-विदेश के लोगो से मिलते हो, अलग अलग भाषाओँ में बातें करते हो, एक एडवेंचर से भरा जीवन जीने के लिए ये best करियर option है |

इसमें अलग अलग तरह के प्रोफाइल होते है जैसे की :-

  • शेफ
  • होटल मैनेजमेंट
  • फ्रंट ऑफिस
  • एअरपोर्ट
  • एयर होस्टेज
  • ट्रेवल ऑपरेटर
  • टूरिस्ट गाइड….आदि

 

परफोर्मिंग आर्ट्स ( Performing Arts)

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हो जिसे संगीत से बहुत प्यार है, गाने सुनना या सुनाना अच्छा लगता है | और आपको ऐसा लगता है की यदि आपको कोई सिखाये तो आप  और बेहतर कर सकते हो, तो आपको पेर्फोमिंग आर्ट्स में करियर बनाना चाहिए |

एक stage पर खड़े होकर कोई लोगों का मनोरंजन करना ही एक परफोर्मिंग आर्ट्स है, भारत में बहुत से इंस्टिट्यूट है जो इस तरह के कोर्स कराते है |

इसमें आप निचे दिए गये करियर चुन सकते हो |

  • सिंगर
  • म्यूजिक कंपोजर
  • साउंड एडिटर
  • म्यूजिक प्रोडक्शन
  • बैंड
  • डी.जे.
  • वेस्टर्न या क्लासिक इंस्ट्रूमेंट……..आदि |

तो दोस्तों ये थे 12th के बाद बेस्ट कोर्स और करियर आपने देखा की 12th पास करने के बाद आप बहुत सारे करियर में चुनाव कर सकते हो |

मेरी सलाह आपको ये रहेगी की आप पहले अपने आप से ये पूछें की आखिर आपको क्या करना पसंद है, जिस काम से आप प्यार करते हैं उसे ही करें ना की किसी और के कहने पर कोई भी करियर चुने |

और अगर आप ये decide नहीं कर पा रहे हो की कैसे अपने पैशन या हुनर को पहचाना जाये, तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते हो जिससे आपको आपका पैशन find करने में बहुत मदद होगी |

अपना passion कैसे find करें ? क्लिक करें

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरुर पसंद आई होगी, अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

धन्यवाद !

 

Leave a Comment