Best Books For Reasoning for Competitive Exams || SSC और बैंकिंग दोनों के लिए ||

Hello दोस्तों,

आज के समय मार्किट में Reasoning के लिए ढेरों सारी books available हैं | इसलिए विद्यार्थी confuse हो जाते है की आखिर किस book से उन्हें पढना चाहिए और कोनसी किताब उनके लिए सबसे अच्छी होगी |

यदि आप ssc या रेलवे के लिए तैयारी कर रहे हो तो आपके लिए वो book सही नहीं रहेगी जो बैंकिंग के विद्यार्थियो के लिए सही रहती है |

इसी दुविधा को खत्म करने लिए, आज में आपको Reasoning की सबसे best books बताऊंगा जो आपकी category के लिए सही होंगी |

तो चलिए देखते है ⇒ Best Books for  Reasoning for Competitive Exams 

सबसे पहले उन विद्यार्थियों के लिए जो SSC या रेलवे की तैयारी कर रहे हैं |

यदि आप उन विद्याथियों में से हैं जिन्होंने अभी अभी सरकारी नौकरी की परीक्षा देना शुरू किया है और आपको Reasoning ज्यादा अच्छे से नहीं आती  है तो आप इस किताब से शुरू कर सकते है |

  1. GENERAL INTELLIGENCE & REASONING TEST BY ARIHANT 

REASONING BOOKS BY ARIHAT

 

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE 

ये किताब उन विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छी है जिन्हें अभी अपनी reasoning का बेसिक clear करना है |

बहुत ही आसान भाषा में सिखाया और समझाया गया है | और इसी किताब के साथ आप एक और किताब से शुरुआत कर सकते है जिसका नाम है |

  1. HOW TO CRACK TEST OF REASONING BY ARIHAT

TEST OF REASONING

 

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE

ये किताब भी BEGGINER के लिए बहुत अच्छी है, लेकिन ये सिर्फ English में available है, अगर आप हिंदी माध्यम के विद्यार्थी है तो आप ऊपर वाली किताब से शुरुआत कर सकते है |

ये दोनों किताब खत्म करने के बाद, आपको reasoning का बेसिक clear हो जायेगा | ssc और रेलवे में शॉर्टकट ट्रिक से बहुत सवाल पूछे जाते है, इसलिए आप शॉर्टकट के लिए ये किताब खरीद सकते है |

  1. SHORTCUTS IN REASONING BY DISHA EXPERTS

SHORTCUTS IN REASONING

 

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE 

 

ये तीनो किताब पूरी होने पर, आप ये किताब खरीदें जो मार्किट में reasoning के लिए best seller book है | ये किताब एक तरीके से reasoning का पूरा hub जैसे है इसमें सारे chapters को अलग अलग तरीके से बांटा हुआ है |

बहुत सारे questions है जिन्हें आप solve कर सकते हो |

  1. RS AGGARWAL A Modern Approach To VERBAL & Non VERBAL REASONING.

VERBAL NON VERBAL

 

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE

अब आप चाहें तो last year के सवालों को हल कर सकते हो, जिससे आपकी speed और accuracy का पता चल जायेगा |

  1. KIRAN PUBLICATIONS LAST YEARS SOLVED PAPER BOOK.

SSC REASONING

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE

 अब बात करते है उन किताबों की जिसकी जरुरत बैंकिंग और insurance के एक्साम्स के लिए होगी |

क्योंकि बैंकिंग के exams में reasoning उतनी सरल नहीं पूछी जाती है जितनी की ssc और रेलवे में पूछी जाती है, इसलिए बैंकिंग जैसे exams के लिए हमें दुसरे types की books की जरुरत होगी |

READ BEST BOOKS FOR SSC AND RAIILWAY ⇒ CLICK HERE

हमने ऊपर देख लिए है की अगर आपको अपना बेसिक clear करना हो तो कोनसी किताब चाहिए होंगी, इसलिए उन किताबों को दोहराने की जरूरत तो है नहीं |

जब आप अपना बेसिक पूरा कर चुके तब आपको लेनी है ये किताब :

  1. ACE REASONING BY ADDA 247

ACE BOOKS

 

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE

आपने अड्डा 247 का नाम तो सुना ही होगा, जिनका नाम ही बैंकिंग के exams  के लिया जाना जाता है | अड्डा 247 बैंकिंग और insurance के  की तैयारी exams करवाते है और इन्होने ही इस किताब को launch किआ है |

IBPS और SBI जैसे exams के लिए ये किताब बहुत ज्यादा फायेदेमंद होगी, यदि आपके बेसिक कांसेप्ट बहुत अच्छे से clear है तो आप इस किताब को ले सकते हैं |

बैंकिंग के exams में Puzzle और sitting arrangement बहुत पूछा जाता है, इसलिए इस सेक्शन को आपको बहुत अच्छे से करना है | puzzle और sitting arrangement के लिए मार्किट में ये सबसे अच्छी किताब है ऐसे आप खरीद सकते है और इससे तैयारी कर सकते हैं |

  1. PUZZLE MANIA BY OLIVERBOARD

PUZZLE

 

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE

 

इन दोनों को complete करने के बाद आप उन सवालों को solve कर सकते हो जो पिछले सालों में पूछे गये थे |

  1. KIRAN PUBLICATIONS SOLVED PAPERS

SSC AND RAILWAY

 

BUY THIS BOOK ⇒ CLICK HERE

तो ये थी REASONING की best books जो इस समय मार्किट में available है |


आशा करता हूँ आपको ये article BEST BOOKS FOR REASONING FOR COMPETITIVE EXAMS  जरुर पसंद आया होगा अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

धन्यवाद !

 

2 thoughts on “Best Books For Reasoning for Competitive Exams || SSC और बैंकिंग दोनों के लिए ||”

Leave a Comment