ये किताबें एक Student को जरुर पढनी चाहिए || Best Books To Read for Students ||

Hello मेरे प्यारे दोस्तों !

अगर आप एक विद्यार्थी हो फिर चाहें आप किसी भी कक्षा में हों या किसी कॉलेज में पढ़ रहे हों, आज में आपको ऐसी कुछ बेहतरीन किताबें बताने जा रहा हूँ जिसे आपको जरुर पढना चाहिए |

इन किताबों को पढने के बाद आप अपने करियर को लेकर होने वाली बहुत सी गलतियों से बच जाओगे, “Best Books To Read for Students” इस article में, मैं आपको कुछ ऐसी किताबें बताऊंगा जो आपको वो बातें सिखाएंगी जो आपको school और colleges में नहीं सिखाई जाती है |

इन किताबों को पढ़ कर आप अपने साथ के students से किसी और चीज में आगे हो ना हो लेकिन सोच में बहुत आगे होंगे |

तो चलिए फिर देखते है “Best Books To Read for Students” |


Rich Dad Poor dad (रिच डैड पुअर डैड)

the best books for students

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था की ये किताबें आपको वो बाते बतायेंगी जो आपको school और colleges में सीखने को नहीं मिलती है |

तो उसके लिए रिच डैड पुअर डैड से अच्छी कोई किताब हो ही नहीं सकती है, ये किताब आपको अमीर और गरीब के बीच की सोच के अंतर को बताएगी |

एक गरीब की सोच कैसे होती है और वंही एक अमीर की सोच कैसी होती है, दोनों में कहाँ difference होता है | और अमीर कैसे बना जा सकता है ? ये किताब आपको इन सारे सवालों का उत्तर देगी |

आप इस किताब को जरुर पढ़ें | “Best Books To Read for Students”

अगर आप इस किताब की summary पढना चाहते हो तो यंहा क्लिक करें |

BUY THIS BOOK :- CLICK HERE

The Art of Communicating (दा आर्ट ऑफ़ कम्यूनिकेटिंग)

best books for students

 

जैसे ही आप अपना कॉलेज खत्म करते हो और बाहर की दुनिया में निकलते हो, आपसे ये demand की जाती है की आपकी कम्युनिकेशन अच्छी होनी चाहिए |

आपको कैसे लोगो से बात करनी चाहिए और कैसे आप लोगो को प्रभावित कर सकते है ये सारी चीजे आप इस किताब से सीख सकते हो |

आपको अपनी communication बहतरीन करने के लिए इस किताब को जरुर पढना चाहिए | ” Best Books To Read for Students”

BUY THIS BOOK :- CLICK HERE

As a Man thinketh (एस अ मेन थिन्केथ)

best books for studets

ये किताब काफी छोटी है लेकिन इस किताब से जो powerful मेसेज मिलता है वो बहुत बड़ा है | इस किताब में बहुत अलग अलग जगह से अच्छी अच्छी बातें निकाल कर लिखी गयी हैं |

जैसे की भगवत गीता या कुरान या बाइबल में से बातों को निकाला गया है, ये किताब आपकी सोच को बड़ा करने और सोच विचार के चीजो को चुनने में मदद करेगी |

आप इस किता को जरुर पढ़ें | “Best Books To Read for Students”

BUY THIS BOOK :- CLICK HERE

Atomic Habits (एटॉमिक हैबिट्स)

how to make habits

एक इंसान को अगर कोई चीज successful या failure बनाती है तो वो है उसकी आदत | ये किताब हमें ये बताती है की किसी भी आदत को कैसे बनाया जा सकता है |

और साथ ही आपको ये भी सीखने को मिलेगा की कैसे किसी भी बुरी आदत या लत को छोड़ा जाये, कुलमिलाकर ये किताब आपको आदत की पूरी जानकारी दे देगी |

चाहें आप अपने अन्दर कोई भी आदत develop करना चाहते हो, ये किताब आपकी 100% help करेगी |  “Best Books To Read for Students”

BUY THIS BOOK :- CLICK HERE

The Crossroads of Should and Must by Elle Luna

books for students

जैसे जैसे आप बड़े होते हो वैसे वैसे आपकी family, रिश्तेदार और सोसाइटी को आपसे कुछ उम्मीदें होने लगती है, और फिर वो आपको बताने लगते है की आपको क्या करना चाहिए |

लेकिन क्या आप वो काम करना चाहते हो, क्या आपको वो काम करना पसंद है ? लोग अपने ड्रीम आपके ऊपर थोपने की कोशिश करते है |

लेकिन ये आपको choose करना है की आखिर आपको क्या बनना है | ये किताब आपको आपके जीवन के should और must के बीच के अंतर को समझने में मदद करेगी |

ये एक बेहतरीन और बहुत ही अच्छी किताब है इसको आप जरुर पढ़ें | “Best Books To Read for Students”

BUY THIS BOOK :- CLICK HERE

Think and Grow Rich by Napoleon Hill

the best books for students

ये किताब कितनी ज्यादा बेहतरीन है इस चीज का अंदाजा आपको इस बात से ही लगा लेना चाहिए की author को ये किताब लिखने में 20 साल लग गये थे |

author ने दुनिया के सबसे अमीर लोगो का इंटरव्यू लिया, उनसे बैठ कर बातें की और ये जानने की कोशिश की, की आखिर अमीर बनने का रहस्य क्या है |

ये किताब आपको एक प्रैक्टिकल approach को सिखाते हुए अमीर और एक successful इंसान बनने में मदद करेगी |

अगर आप किसी किताब से शुरुआत करना चाहते है तो आप इस किताब से कर सकते हो | और ये किताब आपको जरुर जरुर और जरुर ही पढनी चाहिए | “Best Books To Read for Students”

BUY THIS BOOK :- CLICK HERE


आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ के जरुर शेयर करें |

धन्यवाद !

 

1 thought on “ये किताबें एक Student को जरुर पढनी चाहिए || Best Books To Read for Students ||”

Leave a Comment