हेल्लो दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको SSC CHSL ki Taiyari kaise kare और एग्जाम की तैयारी के दौरान आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन दोनों बातों की Complete जानकारी मिलेगी |
आगे बढ़ने से पहले हम एसएससी के बारे में थोडा जान लेते है, SSC ( Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग एक सरकारी आयोग है जो अलग अलग मंत्रालो में भारत सरकार के लिए लोगो का चुनाव करती है |
एसएससी अलग अलग level पर exams conduct करवाती है जैसे बाहरवीं कक्षा के level पर , ग्रेजुएशन के level पर और पोस्ट ग्रेजुएशन level पर |
यदि आपने बाहरवीं कक्षा उतीर्ण कर ली है या एग्जाम फॉर्म की last date तक उतीर्ण हो जाएगी तब आप एसएससी CHSL (Combined Higher Secondary Level) का फॉर्म भर सकते हैं |
इस एग्जाम में अलग-अलग posts के लिए भर्ती होती है जैसे की PA (Postal Assistant), SA (Sorting Assistant), LDC (Lower Divisional Clerk), DEO (Data Entry Operator), JSA आदि |
Application फॉर्म
Table of Contents
यदि आप इस परीक्षा को देना चाहते हो तो सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा |
एसएससी के द्वारा जब इस परीक्षा का नोटिस आता है तब उसमे एप्लीकेशन फॉर्म की अंतिम date दी जाती है जिस date से पहले आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है |
आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म बहुत ही सही तरीके से भरें और सारी जानकारी बिलकुल अच्छे से check कर लें |
अंत में अपना Registration नंबर और पासवर्ड संभाल कर रखें |
एग्जाम के चरण
ये एग्जाम 3 चरणों में होता है |
- टियर -1
- टियर -2
- और टियर -3
टियर -1
यह चरण objective type होता है, जिसमे 25-25 सवालों के 4 portion होतें हैं |
SUBJECTS | NO. OF QUESTIONS | MAXIMUM MARKS | TIME DURATION (FOR ALL FOUR PARTS) |
English Language
| 25 | 50 | |
General Intelligence | 25 | 50 | 60 Minutes |
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skills) | 25 | 50 | |
General Awareness | 25 | 50 |
टियर-2
यह paper descriptive होता है इसका मतलब यह paper आपको पेन और paper mode में देना होता है |
यह total 100 marks का होता है, जिसके लिए आपको 60 मिनट दिए जाते हैं |
इस paper में आपको Essay, Letter, Application, Precis आदि लिखने होते हैं |
टियर -2 में पास होने के लिए minimum Qualification marks 33% होते हैं |
यह paper आपको या तो हिंदी या English में लिखना होता है आप दोनों भाषाओँ में से किसी भी एक को चुन सकते हो |
टियर-3
इस टियर को Skill टेस्ट या Typing टेस्ट भी कहते हैं |
Application फॉर्म में आपको चुनाव करना होता है की आप Typing टेस्ट किस भाषा में देना चाहते है, हिंदी या इंग्लिश |
यदि आप Typing टेस्ट English में दे रहे हो तो आपकी स्पीड 35 word per मिनट और यदि हिंदी में दे रहे हो तो स्पीड 30 word per मिनट होनी चाहिए |
Typing Test 15 मिनट का रहेगा |
टाइपिंग टेस्ट आपको Data Entry Operator और LDC (Lower Divisional Clerk) के लिए देना होता है |
Syllabus
English Langugae
- Spot the Error
- Fill in the Blanks
- Synonyms / Homonyms
- Antonyms
- Spelling / Detecting mis-spelt Words
- Idiom & phrases
- One word Substitution
- Improvement of Sentences
- Active/Passive Voice of Verbs
- Coversion into Direct / Indirect Narration
- Shuffling of Sentence parts
- Shuffling of Sentences in a passage
- Cloze passage
- Comprehension passage
General Intelligence / Reasoning
- Semantic analogy
- Symbolic operations
- Symbolic / Number Analogy
- Trends
- Figural Analogy
- Space Orientation
- Semantic Classification
- Venn Diagrams
- Symbolic / Number Classification
- Drawing inferences
- Figural Classification
- Punched hole / pattern Folding & unfolding
- Semantic Series
- Figural Pattern-Folding and Completion
- Number Series
- Embedded Figures
- Figural Series
- Critical Thinking
- problem Solving
- Emotional Intelligence
- Word Building
- Social Intelligence
- Coding and De-coding
- Numerical Operations
Quantitative Apptitude
Number System
- Whole Number
- Decimal and Fraction
- Relationship Between Numbers
Basic Arithmetical
- Percentage
- Ration and Proportion
- Square Roots
- Average
- Simple Interest
- Compound Interest
- Profit and Loss
- Discount
- Partnership Business
- Mixture and Allegation
- Time and Distance
- Time and Work
Algebra
- Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary Surds and graphics of linear Equations.
Geometry
- Triangle and its Various kind of Centres
- Congruence and similarity of Triangle
- Circle and its Chords
- Tangent
- Angle Subtended by chords of a circle
- Common Tangent to two or more Circle
Mensuration
- Triangle
- Quadrilaterals
- Regular polygons
- Circle
- Right prism
- Right Circular Coneθ
- Right Circular Cylinder
- Sphere
- Hemispheres
- Rectangular Parallelepiped
- Regular right pyramid with a Triangular or Square base
Trigonometry
- Trigonometry
- Trigonometric ratios
- Complementary angle
- Height and Distance standard identities like sin2θ+cos2θ=1
Statistical Charts
- Use of Tables and Graphs: Histogram
- Frequency polygon
- Bar-Diagram
- Pie-Chart
General Awareness
- Current Affairs
- History
- Culture
- Geography
- Economic Scene
- General Science
- General policy
- Scientific Research
Age (आयु )
इस एग्जाम को देने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष की होनी चाहिए |
SC/ST/OBC/PWD के छात्रों को अलग अलग सालो की आयु में छुट मिलती है |
SSC CHSL Ki Taiyari kaise kare
यह एग्जाम एक अच्छी रणनीति द्वारा लगभग 6 महीनों की तैयारी में निकाला जा सकता है यह बात में बहुत सारे toppers के इंटरव्यू देखने के बाद बोल रहा हूँ | बस आपको अपनी पढाई एक स्मार्ट way से करनी है |
सबसे पहले तो आप इस बात का चुनाव करें की आपको youtube और किताबों के माध्यम से फ्री में पढना है या कोई कोर्स खरीदना है | यदि आपके पास प्रयाप्त मात्रा में धन है तो आप एक अच्छा सा कोर्स ले सकतें है |
Unacademy या Exampur जैसे प्लेटफार्म से आप SSC CHSL का कोर्स purchase कर सकते है exampur से आपको काफी किफायेती दामो में कोर्स मिल जायेगा |
अपनी किताबों को सीमित रखें, बाज़ार से ढेरों किताबों को लाने का कोई फायेदा नहीं हैं, 10 किताबों को एक बार पढने की बजाय आप 1 किताब को 10 बार पढ़ डालिए |
रोज़ कम से कम 6 घंटे तो पढने के लिए निकालिए, हर 50 मिनट के बाद 10 मिनट का ब्रेक लीजिये |
SSC CGL 2022 के लिए सबसे बेहतरीन किताबें
कुर्सी और टेबल पर ही पढाई करें, ऐसा करने से नींद कम आती है और productivity बढ़ जाती है |
ध्यान रखे रोज़ रोज़ की गयी ही पढाई आपको आपके लक्ष्य तक जरुर पहुंचा देगी, आपको हताश नहीं होना है, हार नहीं मनानी है बस निरंतर अपने सपने की ओर लगे रहना है |
Mock Test में कम marks आने पर भी निराश नहीं होना है बस ये पता लगाइए की कहाँ कम marks आ रहे है और उस टॉपिक को अच्छे से पढ़िए | ऐसे ही धीरे धीरे कर के marks भी Improve होने लगेंगे |
“अपनी मंजिल को भुला कर जिया तो क्या जिया, है दम तुझमे तो उसे पा कर दिखा, लिख दे खुन से अपनी कामयाबी की कहानी, और बोल उस किस्मत को है दम तो मिटा कर दिखा।।”
SSC ki Taiyari के लिए Best Books
English Language :- English के लिए आप Neetu Singh Mam की किताब ले सकते हो जो “Plinth to Paramount” के नाम से आती है | या फिर एक और किताब ले सकते हो जो Arihant publication से आती है जिसका नाम है “Objective General English”.
दोनों किताब का लिंक नीचे दिए गया है, आप खरीद सकते हो |
Buy Plinth to Paramount :- Click Here
Buy SP Bakshi Objective General English :- Click Here
General Awareness:- GK के लिए मार्किट में सबसे बढ़िया किताब “Lucent GK” की है | ये किताब आप purchase कर सकते हो बहुत ही अच्छी है |
हिंदी, इंग्लिश दोनों में available है |
Buy In English :- Click Here
Buy In Hindi :- Click Here
लुसेंट की किताब को पढने के बाद आप पिछले साल के सवाल जरुर हल करें, उसके लिए आप किरन publication की किताब ले सकते हैं |
Buy Kiran Publication General Awareness PYQ :- Click Here
Buy Kiran Publication General Awareness PYQ In Hindi :- Click Here
Reasoning :- यदि आपने reasoning पहले कभी नहीं पढ़ी है तो आप सबसे पहले arihant की किताब “मास्टर रीजनिंग” ले सकते हो उससे आपके concept बहुत अच्छे से हो जायेंगे |
ये किताब पूरी करने के बाद आप, पिछले साल के सवालों को जरुर लगायें उसके लिए आप again किरन की किताब ले सकते हो |
Buy Arihant Master Reasoning :- Click Here
Buy Kiran Publication PYQ ( Previous Year Questions) :- Click Here
Mathematics :- अगर आप maths में बिलकुल शुरुआत से शुरू कर रहे हो, तो आपको सबसे पहले पढ़नी है Arihant की “Objective Arithmetic” इस किताब में काफी बेसिक में समझाया हुआ है |
इस किताब को करने के बाद आपको पहले की तरह ही पिछले सालों के सवालों को लगाना है उसके बाद आप राकेश यादव सर की किताब ले सकते हो |
इस किताब को लेने का फायेदा ये है की इसमें हर Page पर एक QR कोड दिया हुआ है जिसको स्कैन कर के आप हर एक सवाल का solution video के माध्यम से देख सकते हो |
Buy Arihant Objective Arithmetic :- Click Here
Buy Rakesh Yadav PYQ :- Click Here
प्यारे दोस्तों यदि आप SSC CHSL ki taiyari कर रहे हो तो आपको ये आर्टिकल (SSC CHSL ki Taiyari kaise kare) जरुर पसंद आया होगा |
इस Information को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें |
Speakingkitaab.com पर visit करने और इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !