2022 में अपना Passion कैसे ढूंढें? | apna passion kaise dhunde?

मेरा passion क्या है ? मैं अपने passion को कैसे पहचान सकता/सकती हूँ ? मुझे जीवन में क्या करना है ? मुझे अपना जीवन कैसे जीना है ? 

ये सारे सवाल उतने ही महत्वपूर्ण है जितना की सांस लेना, क्योंकि बिना आनंद, ख़ुशी, और satisfaction के जीना, एक मरा हुआ जीवन जीने के बराबर है |

आज में आपको step by step और एक practical way बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपना passion ढूंढ सकते हो |

दुनिया में आज जितने भी लोग successful है, वो इसीलिए successful है क्योंकि वो रोज़ अपने passion के साथ जीते है, वो अपने काम से प्यार करते है, वो उस काम से खुश है और साथ ही satisfied भी है |

मैंने इस टॉपिक के ऊपर काफी सारी किताबें पढ़ीं है और उन्ही किताबें में से आज में आपको, आपके passion को ढूँढने में मदद करूँगा |

शुरू करने से पहले में अपने आपसे एक request करना चाहता हूँ की आप अपने साथ एक नोटबुक और एक पेन या पेंसिल लेकर बैठें |

तो चलिए शुरू करते है आपकी जिंदगी का सबसे जरुरी काम….अपना passion कैसे ढूंढे ? |

step 1 ( पहला कदम )

अपनी नोटबुक लें, और उसपर 15 ऐसी चीज लिखें जो करना आपको सबसे ज्यादा पसंद है, जिस काम से आप प्यार करते है, और जो काम आप बिना जल्दी थके घंटों तक लगातार कर सकते हैं, काम जो आपको काम नहीं बल्कि कोई विडियो गेम लगता हो |अपना passion कैसे ढूंढें

ध्यान दें, आपको अपने passion लिखने है ना की goals | दोनों में अंतर होता है |

passion का मतलब :- जिस भी तरीके से आप अपनी ज़िन्दगी जीना चाहते है, जिस काम के साथ अपने जीवन को गुजारना चाहते है और आप उस काम में निपुण भी है, उसे आपका passion कहते है |

Passion = काम से प्यार + निपुणता 

goal का मतलब :- आप जो भी अपनी ज़िन्दगी में बनायेंगे, जिस चीज का उत्पाद करेंगे या सीखेंगे उसको आपका goal कहते है |

उदाहरण :- मान लीजिये आपको अपनी ज़िन्दगी में बहुत सारा पैसा कमाना है | तो यंहा पर पैसा आपका passion नहीं बल्कि goal है, लेकिन जिस तरीके और काम  से आप वो पैसा कमाएंगे वो आपका passion होगा |

आप अपना समय लें, 10 या 15 मिनट और अपने passion नोटबुक पर लिख दें |

सावधानी

  • खुद ही लिखें, किसी से राय ना लें
  • ना दोस्तों से
  • ना पत्नी या पति से
  • ना घरवालो या रिश्तेदारों से

ये सारे आपके खुद के passion है इसलिए आप को खुद को ही लिखना है |

step 2 ( दूसरा कदम )

जो 15 passion आपने अपनी नोटबुक में लिखें है अब उसमे से आपको 5 सबसे ज्यादा जरुरी passion को छांटना है |

छांटने के लिए आप ये करें :-

मान लीजिये आपने  one by one उनको लिखा है, तो पहले वाले को दुसरे से तुलना करें, देखें की अभी आपकी जिंदगी में पहले वाला ज्यादा जरुरी है या दुसरे वाला |

मान लीजिये की पहले वाला ज्यादा जरुरी है तो उसको तीसरे वाले से तुलना कीजिये, ऐसे ही सबसे तुलने करने पर आपको एक passion मिल जायेगा |

उसके बाद उसको अपनी नोटबुक में से हटा दीजिये और दुसरे पन्ने पर लिख लीजिये जिसका टॉपिक होगा टॉप 5 passion |

ऐसे ही करके आपको आपके पाँचों passion मिल जायेंगे |

सावधानी 

  • चुनते वक़्त डरें नहीं, की ये कैसे पूरा होगा
  • आपका दिमाग झूठ बोलकर डराएगा और बोलेगा की ये तेरे बसकी बात नहीं |
  • जो काम चुन रहे है आप उस काम में कितने निपुण है ये ध्यान रखें

step 3 ( तीसरा कदम )

आपको आपके टॉप 5 passion मिल चुकें है, अब इनको 5 cards पर लिख लें और ऐसी जगह लगा दें जहाँ आपको ये बार बार दिखते रहे |

fridge पर, जहाँ आप ब्रश करते है उसके सामने, calendar पर, आदि |टॉप 5 passion

साथ ही आप हर card को उसकी निपुणता के हिसाब से, 0 से 10 के बीच में नुम्बर दें, कहना का मतलब है की आप उस passion को अपनी life में कितना जी रहे |

जैसे की मान लीजिये आपको एक बहुत अच्छा सिंगर बनना है तो आप दिन में कितनी देर सिंगिंग की practice करते हो ? उसके हिसाब से उसको नुम्बर दो |

step 4 ( चौथा कदम )

रोज़ बा रोज़ आपको हर एक passion को रिव्यु करना है, देखना है की कितनी progress हुई है |

ये आपकी ही जिम्मेदारी है इसको अपनी पति/पत्नी, दोस्त, माता-पिता, या किसी और पर मत थोपना |

देखो की हर एक card को पूरा करने के लिए क्या करना है, कौन ही आदत बनानी है और कौन-सी छोड़नी है |

21 दिन में आप कोई भी आदत बना सकते हो, उसके लिए आप rubber band तकनीक का  इस्तेमाल करो |

अपने हाथ में एक rubber band पहन लो, दिन में जब भी आप समय बर्बाद करो और वो काम ना करो जो आपको उस समय करना चाहिए तो band को पीछे खिंच कर छोड़ दो जिससे आपके हाथ में दर्द होगा और आपको याद आएगा की आपको अपने passion के लिए काम करना है |

एक बार में सिर्फ एक आदत पर काम करो, सारे cards पर एक साथ काम मत करो |

step 5(पांचवा कदम)

अपने सपनो को पूरा होने दो, शुरुआत में ये मत सोचो की कैसे पूरा होंगे बस उनको जिओ, अगर आप अपने passion के प्रति इमानदार होंगे तो सब कुछ होता चला जाएगा |

ऐसी जगह से मदद आना शुरू हो जाएगी जहाँ से आपने सोचा भी नहीं होगा | हर दिन सुबह उठकर सबसे पहले अपने cards को देखो और अपने passion को पुरे तरीके से दिमाग में सच होने दो |

पहले दिमाग में सच होने दो और फिर वास्तविकता में भी सच होंगे |

ध्यान रखना जो आप सोच सकते हो वो आप कर भी सकते हो, आपके सपने आपका इंतेजार कर रहे हैं |

जीवन में खतरे लो, डर को हटा दो, विश्वाश बना के रखो, फिर पूरी दुनिया आपके सपने को पूरा करने में आपकी मदद करेगी |


नया के लिए पुराने को मरना पड़ता है

पहले वाले negative इंसान को अपने अन्दर से निकाल के फेंक हो, जो सोचता था की तुझसे नहीं होगा, तू नकारा है, तू योग्य नहीं, तेरे पास समय नहीं है, तेरे पास पैसा नहीं है, तेरे पास घर नहीं है, ये नहीं वो नहीं है |

“ये मत सोचो की आप काम के लायक हो की नहीं बल्कि ये सोचो की काम आपके लायक है की नहीं” |

हमेशा सतर्क रहो, देखो की आप बढ़ रहो या घट रहे हो, दुनिया की चिंता में अपने passion को नहीं भूलना है |you can do

गलतियाँ होने दो सफलता के रास्ते में उनका होना तो जरुरी ही है, ऐसे आनंद का क्या फायेदा जिसमे आपने दुःख ना देखो हो |

भूख लगती है इसलिए आप खाना खाते हो, दुःख, सतावट, और failure बहुत जरुरी है अगर आपको ख़ुशी और आनंद का स्वाद चखना है तो |

क्या समय के साथ passion बदलता रहता है ?

हाँ बिलकुल, समय के साथ आपका passion भी बदल सकता है | अगर आज आप एक विद्यार्थी है तो आपका passion कुछ और हो सकता है, जब शादी होगी तो कुछ ओर, और जब बच्चें होंगे तो कुछ ओर |

इसलिए हर 6 महीने में आपको ऊपर लिखे सारे कदम follow करने चाहिए |

आपका 100th जन्मदिन |

आप 100 साल जिओगे या नहीं ये तो मुझे नहीं पता लेकिन जब आप अपनी जिंदगी के आखरी समय में होंगे तो क्या आप अपने आप से ये कह पाओगे की मैंने अपनी ज़िन्दगी अपने passion के साथ जी |

मैंने वो काम किया जो मुझे पसंद था, में अपने काम में खुश था, मैं आनन्दित था | और अगर मुझे ये जीवन दुबारा मिले तो भी में इसे ऐसे ही जीना चाहूँगा |

क्या आप ये बात कह पाओगे ?

क्या passion वाले काम को करने से हमेशा ख़ुशी मिलती है ?

नहीं, हो सकता है आपको उस काम से कभी कभी ख़ुशी ना मिले लेकिन उस काम से आपको satisfaction जरुर मिलेगा जैसा की हमने The rudest book ever में देखा था |

लेकिन बजाय मोबाइल में समय बर्बाद करने के आपको वो काम करने में अच्छा लगेगा जो आपको पसंद होगा, बेसक उतना मजा ना आये लेकिन satisfaction जरुर मिलेगा |


अगर आपने ये सारे कदम follow किये तो आप जरुर अपना passion ढूंढ लोगो और उसको पा भी लोगे | आशा करता हूँ आपको, अपना passion कैसे ढूंढे का जवाब मिल गया होगा |

कमेंट करके अपने 5 passion जरुर लिखें |

अगर ये बातें आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

धन्यवाद !


आप passion से जुडी कुछ किताबें भी खरीद सकते है, जो मैंने पढ़ी और आपको भी पढनी चाहिए |


how to find passion

the passion test किताब को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें


log and happy life

ikigai किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें

 

curshing it gary vee

 

crushing it किताब को खरीदने के लिए यंहा क्लिक करें

Leave a Comment