क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? | good friday kyu manaya jata hai

क्यों मनाते है गुड फ्राइडे ?

क्या अपने कभी सुना है की कोई किसी कि मौत होने पर ख़ुशी मनाये या उसको किसी पर्व की speakingkitaab.com

तरह celebrate करे? गुड फ्राइडे के दिन यीशु मसीह को क्रोस पर लटका के लोगो ने मार दिया था लेकिन फिर भी लोग इसको “गुड” फ्राइडे मतलब अच्छा शुक्रवार क्यों कहते है?


गुड फ्राइडे मनाने का कारण 

आज से लगभग 2000 साल पहले, इस्राइल देश में रहने वाले यहूदी धर्म के शास्त्रियो और पुरोहितो ने, साजिश करके प्रभु यीशु मसीह को, रोमी साम्राज्य के हाकिम द्वारा मरवाया, क्योंकि उस समय इस्राइल पर रोम देश का शासन था |

प्रभु यीशु मसीह मानव देह में इस में संसार में आया और लोगो को अपने अद्भुत  बातों और चमत्कारों से अपनी तरफ खींचने लगा |गुड फ्राइडे

इसलिए यहुदिओं के ढोंगी शास्त्रियो और पुरोहितो के धंदे बंद होने लगे, यीशु आये दिन उनकी सच्चाई लोगो को बताने लगा, और कहने लगा की ये ढोंगी लोग तुमको परमेश्वर से दूर ले जा रहे है |

साथ ही यीशु मसीह ये भी बता रहा था की वही मसीहा है अर्थात परमेश्वर है | जो सारी मानवजाति के लिए आया है और जिसके बारे में सेंकडों साल पहले बाइबल में भविष्यवाणीयां की गयी थी |

अब ये बात शास्त्रियो और पुरोहितो को अच्छी नहीं लगी इसलिए उन्होंने यीशु को मारने की साजिश रची और रोमी साम्राज्य को भड़का दिया और बोलने लगे यीशु लोगो को भड़का रहा है और बोल रहा है की रोमी साम्राज्य को कर (टैक्स) मत दो, और अपने आप को परमेश्वर का बेटा बता कर परमेश्वर की निंदा कर रहा है |

उस समय के राजा ने यीशु को निर्दोष पाया लेकिन फिर भी वंहा के लोगो ने दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न कर जोर जोर से चिल्लाने लगे इसको क्रोस पर चढाओं इसलिए राजा ने दंगे को शांत करने लिए यीशु को मृत्यु दंड सुना दिया |गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है

यीशु के मुह पर थूका गया, कोड़े मारे गये, थप्पड़ मारे गये, घुसे मारे गये, और अंत में उसके हाथो और पैरों में कीलें ठोक कर क्रोस पर चढ़ा दिया गया |

क्यों कहते है “अच्छा” शुक्रवार ?

परमेश्वर ने सबसे पहले इस धरती पर आदम और हव्वा को बनाया जो इस धर

ती के पहले आदमी और औरत थे, दोनों अदन की वाटिका में रहते थे |

लेकिन दोनों ने  परमेश्वर की आज्ञा को तोड़ दिया और परमेश्वर के खिलाफ पाप किआ, इसलिए परमेश्वर ने दोनों को अदन वाटिका में से निकल दिया |

यीशु मसीह के पैदा होने से 700 साल पहले ही पवित्र शास्त्र बाइबल में बता दिया गया था की एक बालक पैदा होगा जो मसीहा अर्थात परमेश्वर होगा और सबके पा

speakingkitaab.com

प अपने ऊपर उठा कर मर जाएगा ताकि सबको पाप से छुड़ा सके | जैसा की बाइबिल में लिखा है |

परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं। (यशायाह 53:5)

यीशु मसीह ने खुद भी पहले ही कह दिया था की उसको लोग बहुत ताड़ना देंगे और क्रोस पर चढ़ा कर मार डालेंगे |speakingkitaab.com

इसलिए यीशु मसीह के अनुयायी आज शुक्रवार के दिन, इस दिन को ख़ुशी का दिन मानते है और गुड फ्राइडे कहते  है  क्योंकि यीशु मसीह पूरी दुनिया के पाप उठाने के लिए आये थे | ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वो स्वर्ग जाए और उसके साथ अनंतकाल तक रह सके |


मेरी तरफ से आप सब लोगो को हैप्पी गुड फ्राइडे , परमेश्वर आप सबको और आपके परिवारों को आशीष दे…..धन्यवाद !

अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |


यह भी पढ़ें :-

> अपना passion कैसे ढूंढे ?

> इकिगाई का मलतब क्या होता है ?

Leave a Comment